रामदास सोरेन मंत्री,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,झारखण्ड के निर्देश पर राज्य में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई लागू करने के उद्देश्य से विभागीय सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं विभाग के संयुक्त सचिव सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारियों को बंगाल में उक्त भाषाओं की चल रही पढ़ाई का अध्ययन हेतु भेजी गई थी।
जिस भाषाओं का वहां अध्ययन कर उक्त समिति द्वारा माननीय विभागीय मंत्री को सौपी गई जिस प्रतिवेदन को माननीय विभागीय मंत्री द्वारा मंत्रीमंडल की बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु सौपी गई है।