Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeकोहरामराजनीतिउत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा-बीजेपी है डूबती नैया, हम नहीं...

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा-बीजेपी है डूबती नैया, हम नहीं होंगे सवार

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से शुरू हुई अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सांसद अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद ने मुलाकात की है। इसे लेकर यूपी की सियासत में अटकलें शुरू हो गई हैं। इस बीच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है, ‘बीजेपी डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए, पर हम सवार नहीं होंगे।’ उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ों की याद आती है।

यूपी की योगी सरकार में मंत्री रह चुके और अब रास्ते अलग कर चुके ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा डूबती हुई नैया है,जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाये पर हम सवार नहीं होंगे। जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ो की याद आती है। जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते हैं। हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किये थे, साढ़े चार साल बीत गया, एक भी काम पूरा नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में पिछड़ों का हक लूटा, पिछड़ों को हिस्सेदारी न देने वाली भाजपा किस मुंह से पिछड़ो के बीच मे वोट मांगने आएंगी? इनको सिर्फ वोट के लिए पिछड़ा याद आते है। हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जो भी उप्र. में भाजपा को हराना चाहते हैं, हम उनसे गठबंधन करने को तैयार है।’

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular