Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडमॉब लिंचिंग को लेकर सरकार कानून बनाने के लिए गंभीर : बादल...

मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार कानून बनाने के लिए गंभीर : बादल पत्रलेख

रांची : राजभवन के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही विधवा महिलाएं का सोमवार को मंत्री बादल पत्रलेख,गिरिडीह विधायक और कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी विधवा महिलाओं को डॉब पिलाकर अनशन को खत्म करवायाl

मंत्री बादल पत्रलेख ने आश्वासन और हिम्मत देते हुए कहा की यहां कानून का राज चलेगा l सरकार को आप लोगों से पूरी हमदर्दी है l महिलाओं ने मंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक मेमोरेंडम भी सौंपा l जिसमें एक सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा और मोब लिंचिंग पर कड़े कानून बनाने की मांग शामिल है l इस मौके पर साजिद आलम , सोनू शेख शहबाज हुसैन , तनवीर आलम , अहमद रजा , शौकत अंसारी , राजेश यादव , संतोष राम हाफिज सद्दाम आदि उपस्थित थे l

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular