Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Homeझारखंडपत्रकारों का दस लाख का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराए सरकार, मरणोपरांत...

पत्रकारों का दस लाख का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराए सरकार, मरणोपरांत नौकरी दे सरकार: रजत गुप्ता

राँची: सूचना भवन में राज्य के पत्रकारों को बीमा लाभ दिलाने के सवाल पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख का दुर्घटना बीमा, पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का अनुभव, पत्रकारिता मुख्य पेशा का शपथपत्र के साथ प्रदेश के सभी आंचलिक पत्रकारों को भी शामिल करे सरकार। उन्होंने कहा कि बिहार छतीसगढ़, यूपी और केरल जैसे अन्य राज्यों में लागू पत्रकारहित की योजनाओं को मॉडल बनाये सरकार, बीमा राशि का बोझ पत्रकारों पर न डाल कर सीएम राहत कोष से इसकी भरपाई की जाए। ये बातें झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रजत गुप्ता ने बैठक के बाद पत्रकारों से कही।

झारखंड में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए अविलम्ब झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, आवासीय सुविधाओं के साथ साथ अन्य योजनाओं को लागू करे सरकार, ये बातें झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव शिवकुमार अग्रवाल ने सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा सूचना भवन में आहूत बैठक के बाद पत्रकारों से ये बातें कही। उन्होंने कहा कि विभाग या सरकार एक प्रकोष्ठ बनाये ताकि राज्य के सभी जिला एवं कस्बाई पत्रकार सीधे सम्पर्क स्थापित कर सकें।

इस मौके पर यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने कई सुझाव दिए। यह भी कहा गया कि जिला एवं राज्य स्तर पर पांच सद्स्ययीय कमेटी हो ताकि आवेदन कमेटी के माध्यम से जाये ताकी और कोई साथी इस लाभ से वंचित न रह जाएं। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रजत गुप्ता, प्रदेश महासचिव शिवकुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार शफ़ीक़ अंसारी संदीप मिश्रा, अरविंद कुमार, अरविंद सिन्हा, मनोज कुमार और हेमन्त झा सहित कई लोग शामिल हुए।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular