रांची:
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। मंत्री को फोन पर कहा गया कि उन्हें 24 घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा। इस गंभीर मामले की सूचना इरफान अंसारी ने रांची के एसएसपी को दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंत्री को धमकी देने वाला कॉल मोबाइल नंबर 7903928578 से आया था। दिलचस्प बात यह है कि इस नंबर पर अब भी रिंग जा रही है, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है। जब इस नंबर को Truecaller ऐप पर खोजा गया, तो यह नवाब अंसारी नाम से रजिस्टर्ड दिखा और प्रोफाइल फोटो में एक बच्चे की तस्वीर नजर आई।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह व्यक्ति कौन है, और उसका मंत्री को धमकी देने के पीछे क्या उद्देश्य था। फिलहाल, नंबर और उसके विवरणों को लेकर टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से जांच जारी है। पुलिस इसे सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला मानते हुए हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है।
मंत्री इरफान अंसारी ने इस तरह की धमकी को लोकतंत्र और कानून व्यवस्था के लिए चिंताजनक बताया है और उम्मीद जताई है कि दोषी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।