Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयहिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारी बारिश और बादल फटने की घटना...

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारी बारिश और बादल फटने की घटना से तबाही का मंजर

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारी बारिश और बादल फटने की घटना से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। एक तरफ केंद्र सरकार की ओर से एनडीआरएफ की टीमें रवाना कर दी गई हैं तो वहीं राज्य सरकार ने पर्यटकों से दुर्गम इलाकों में न जाने की अपील की है। इस बीच धर्मशाला और कांगड़ा के आसपास तमाम घर और गाड़ियां बह गई हैं। धर्मशाला और उसके आसपास के इलाकों में कई जगहों पर नाले इतने ज्यादा बहाव में हैं कि पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। यही नहीं एक वीडियो में दिखता है कि कैसे पेड़, मकान से लेकर तमाम चीजें पानी के बहाव में बहती चली जा रही हैं। पानी के तेज बहाव की वजह से कई जगहों पर सड़कों में भी कटाव हुआ है और यातायात ठप है। 

भले ही मीडिया रिपोर्ट्स में धर्मशाला में बादल फटने की बात कही जा रही है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर और जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसा भारी बारिश के चलते हुआ है। दरअसल धर्मशाला में कल रात से ही तेज बारिश चल रही है, जिसने सोमवार सुबह रौद्र रूप धारण कर लिया। इसके चलते धर्मशाला के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस भागसू नाग में गाड़ियां बहती नजर आईं और नदी-नाले उफान पर दिखे। इस सैलाब में दो लोगों के लापता होने की बात भी जिला प्रशासन ने मानी है, जिनकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इस सीजन की पहली बारिश है, जो इतनी ज्यादा हुआ है। लेकिन पहली बारिश में ही सैलाब आता दिखा है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular