खूंटी जिले में नए साल का पहला दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह भीषण दुर्घटना बुधवार को मुरहू थाना क्षेत्र के पंजाबी कोठी पुल के समीप एनएच 75E पर हुई. हादसे में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय सेगा भुईंया (सिदमा गांव, गुदड़ी प्रखंड, पश्चिमी सिंहभूम) और 20 वर्षीय सुधांशु कुमार जायसवाल (गोड्डा जिला) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सेगा भुईंया बाइक से खूंटी की ओर जा रहा था, जबकि सुधांशु कुमार अपनी बाइक पर दो अन्य युवकों, विक्की कुमार (रांची कांटा टोली) और आकाश कुमार महतो (गोड्डा), के साथ पंचघाघ पिकनिक स्पॉट की ओर जा रहा था. दोनों बाइकों की मोड़ पर आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में सुधांशु और सेगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्की और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
The Real Khabar