Monday, April 15, 2024
spot_img
Homeझारखंडधनबादजनहित में गेट नहीं खोला गया तो होगा उग्र आंदोलन : दीप...

जनहित में गेट नहीं खोला गया तो होगा उग्र आंदोलन : दीप नारायण सिंह

धनबाद – गोमो रेलखंड में अवस्थित गेट नंबर 4/C बौआ फाटक को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण एकता मंच के द्वारा एक दिवसीय धरना दी गयी। धरना का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजना देवी ने किया । इस दौरान बड़की बौआ , सतीटांड, सॉरीटांड , बॉसमूडी , कड़ामारा ,धारजोरी ,फाटामाहल ,गोविंदाडीह , ईस्ट बसुरिया आदि के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गेट का खुला नहीं होने से लगभग दर्जनों गांव के ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए लोगों का घंटों समय बर्बाद करना पड़ रहा है। जनहित को देखते हुए रेल प्रबंधक गेट को अविलंब नही खुलवाती है तो ग्रामीणों के नेतृत्व में उग्र आंदोलन की जाएगी। साथ ही साथ मंच के माध्यम से मांग करते हैं कि स्थाई समाधान के लिए अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू जिला माह सचिव दीपक महतो ,भागीरथ महतो, बैजनाथ कुमार, सुजीत महतो ,नरेश सिंह, लक्की सिंह, रंजीत बावरी, संतोष मंडल, सूरज महतो, भागीरथ महतो ,रूपेश रवानी, मनोज , मनु कुमार, मुकेश यादव यादी सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular