Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeकोहरामराजनीतिप्राइवेट स्कूल फ़ीस बढ़ाती है तो होगा ज़ोरदार आंदोलन :- अभिजीत

प्राइवेट स्कूल फ़ीस बढ़ाती है तो होगा ज़ोरदार आंदोलन :- अभिजीत

एनएसयूआई ने स्कूल फीस की मनमानी पर प्राइवेट स्कूलों को चेताया। झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिजीत प्रताप सिंह ने इस कोरोना काल में आर्थिक रूप से तंगी झेल रहे अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल द्वारा उनके बच्चों के फीस को लेकर चेतावनी दी है, अगर स्कूलों ने अपनी मनमानी नहीं बंद की तो एनएसयूआई स्कूल पर तालाबंदी करेगी। विदित हो कि कोरोना महामारी में अभिभावकों की आर्थिक स्तिथि पूरी तरह से बिगड़ चुकी हैं, ओर इस हालत में फ़ीस देने में सभी असक्षम है ओर प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे है। उन्हें समझना चाहिए कि इस वक़्त पूरा कोरोना की दहशत में है। अगर स्कूल अपनी मनमानी करते रहेगा तो हर उस स्कूल का घेराव होगा एवम स्कूल में तालाबंदी होगा एवम जोरदार विरोध का सामना करना पड़ेगा। ये खुली चेतावनी है जब तक एन एस यू आई है छात्रों के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular