Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडराजभवन के समक्ष झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस ओ बी सी विभाग के तत्वाधान...

राजभवन के समक्ष झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस ओ बी सी विभाग के तत्वाधान में राज्य में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ

आज झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस ओ बी सी विभाग के तत्वाधान में राज्य में ओ बी सी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम राजभवन के समक्ष आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता ओ बी सी विभाग के अध्य्क्ष अभिलाष साहू ने की तथा संचालन परवेज आलम ने किया इसके साथ साथ आज ही राज्य के सभी ओबीसी विभाग के सम्बद्ध जिला इकाई के द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

राजभवन के समक्ष मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर राष्ट्रीय सचिव विधायिका दीपिका पांडेय सिंह कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो शहजादा अनवर मंत्री बन्ना गुप्ता बादल पत्रलेख विधायक प्रदीप यादव, अम्बा प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने मजबूती के साथ पूरे प्रदेश में धरना के जरिये इस विषय को रखने का काम किया इनको साधुवाद है ओबीसी विभाग के तमाम पदाधिकारियों ने जो दम दिखाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। इस धरना कार्यक्रम से भाजपा के पेट मे दर्द उठना स्वाभाविक है वैसे मैं बता दूं कि हम पर सवाल करनेवाले भाजपा को यह पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने जनतंत्र को इतना मजबूत किया है आज एक चाय बेचनेवाला व्यक्ति जो पिछड़े समुदाय से आता है देश का प्रधानमंत्री है वो इसलिये है क्योंकि लोकतंत्र मजबूत हुआ है कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी है बल्कि संविधान बनाने का भी काम किया है आरक्षण देने का भी काम किया है। जिससे कि लोगों को उनका अधिकार मिल सके आज 27 प्रतिशत आरक्षण की बात चल रही है कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी जी ने सर्वप्रथम इस मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्ययालय में जाने का काम किया था हमने सरना कोड को विधानसभा सभा से पारित करवाकर केंद्र भेजने का कार्य किया है हम भरोसा दिलाते हैं कि 27 प्रतिशत आरक्षण भी ओबीसी समुदाय को दिलवाएंगे।

भाजपा में हिम्मत है तो भाजपा नेता एकबार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से यह कहकर दिखाए की सरना कोड झारखण्ड की जरूरत है आप केंद्र से कानून बनाकर भेजें श्री ठाकुर ने कहा कि हम सत्ता में मौज मस्ती के लिए नहीं हैं हम जिंदा संगठन हैं जो सरकार को अपनी बात बता सकते हैं भाजपा को जनता को यह बताना चाहिए कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार थी क्यों नहीं ओबीसी समुदाय को आरक्षण का लाभ मिल पाया । भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखता है भाजपा बाहर ब्यानबाजियाँ तो खूब करती है पर सदन के अंदर इस गंभीर विषय पर चर्चा भी हो यह भाजपा को मंजूर नहीं था यही कारण रहा कि पूरे मानसून सत्र के दौरान बेवजह के मुद्दे पर सदन में विधायी कार्यों एवं सार्थक चर्चा को रोकने का कार्य किया। वहीं श्री ठाकुर ने आजसु को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ सत्ता में साझेदारी बनती है। पिछड़ो के लिए आरक्षण इनके लिए कोई मुद्दा नहीं है।

ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने अध्यक्षीय भाषण में यह कहा कि भाजपा को ओबीसी आरक्षण पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है झारखण्ड में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली भाजपा को ओबीसी वर्ग की याद सिर्फ चुनावी मौसम में आती है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह ने यह कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी समुदाय के 27 प्रतिशत आरक्षण को दिलाने को कटिबद्ध है कांग्रेस पार्टी ही ओबीसी समुदाय की सदैव पक्षधर रही है जनता से जो वादा हमने किया था वो महागठबंधन सरकार पूरा करेगी सरकार ने सदन के अंदर आश्वासन भी दिया है ।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी समुदाय को आरक्षण का लाभ मिलना ही चाहिए सरकार के अंदर इस बात को लेकर सहमति भी है महागठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन जी इस बात को लेकर संजीदा भी हैं ।

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है कि ओबीसी समुदाय को समावेशी विकास में समुचित भागीदारी मिले। हम सरकार में जरूर है पर जनता के सरोकार को अनदेखी नहीं कर सकते, हम यह आश्वस्त करते हैं कि मंत्रिमंडल के बैठक में भी इस गंभीर मुद्दे पर सार्थक चर्चा अवश्य करेंगें सरकार का रुख भी सकारात्मक है ।

विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह सर्वविदित है कि पिछली सरकार ने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट केस का हवाला देकर पर लंबे समय तक इस मसले को उलझा कर रखने का काम किया जबकि उस केस का फैसला बहुत पहले ही आ चुका था। कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन सरकार इस विषय पर सकारात्मक रुख रखती है इसलिए हम इस बात को लेकर गम्भीर हैं और चाहते हैं कि इस मामले में निर्णय जल्दी आये ।

कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो एवं शहजादा अनवर ने भी अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी के ओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर प्रतिबध्दता को दोहराया नेताद्वय ने कहा कि झारखण्ड सरकार ने सदन के अंदर भी इस बात को लेकर आस्वस्थ किया है । झारखण्ड सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है और इसकी प्रक्रिया भी बहुत जल्द शुरू होने जा रही हैं इसलिए पार्टी चाहती है कि बहुसंख्यक आबादी कहीं इससे वंचित न हो जाये इसलिए आज राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से ये मांग करती है कि बस आरक्षण के विषय मे निर्णय जल्दी हो ताकि ओबीसी वर्ग को इसका लाभ मिल सके ।
धरना कार्यक्रम को विधायक अम्बा प्रसाद , प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ,सतीश पॉल मुंजनी डॉ एम तौसीफ, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, मोर्चा संगठन प्रभारी रविन्द्र सिंह , कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप तुलस्यान , शमशेर आलम , विनय सिन्हा दीपू , एस सी विभाग के चेयरमैन केदार पासवान, रमा खलखो, सुनील सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय , अजयनाथ शाहदेव आलोक दुबे , राजेश गुप्ता , किशोर शाहदेव , सलीम खान जगदीश साहू, निरंजन पासवान, खेल प्रकोष्ठ के अमरेंद्र सिंह मुंजी सिंह प्रभाकर जी एवं राजेश चंद्र राजू, आदि ने भी सम्बोधित किया ।

धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर ओबीसी अध्यक्ष सुमीत साहू ने किया। इस अवसर पर संतोष महतो, विरेन्द्र साहु, देवजीत देवघरिया, एतेसाम अलि, सोनी नायक, विकास कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, दिनेश सिन्हा, सुरेन राम, चंद्र रश्मि पिंगुवा इसत्याक अहमद, मो0 जावेद, दीपक ओझा, राजीव पांडे, नीतिन सिरमौर सहित बड़ी संख्या मेें कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular