Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीरांची में चोरी व लूट के जेवरात खपाने वाले एक दर्जन जेवर...

रांची में चोरी व लूट के जेवरात खपाने वाले एक दर्जन जेवर कारोबारी पुलिस की रडार पर

रांची में चोरी और लूट के जेवरात का पाने वाले जेवर दुकानदार पुलिस की रडार पर है। पुलिस को सूचना मिली है कि हाल के दिनों में शहर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में छोटे-छोटे जेवर की दुकान चलाने वाले चोरी और छिनतई के गहने अपने दुकान में खपाने का काम कर रहे थे। दरअसल, अपराधी अगर पैसों की चोरी या छिनतई करते है तब तो वे फायदे में रहते हैं लेकिन अगर वे गहनों की चोरी या छिनतई करते है तब उन्हें उसे बेचने के लिए किसी जेवर दुकानदार की जरूरत होती है। मुनाफा कमाने की लालच में जेवर दुकानदार अपराधियों से सांठगांठ कर लेते हैं और उनके द्वारा चोरी ,लूट और छिनतई कर लाये गए गहनों को कम कीमत में खरीद लेते हैं। अपराधी जेवर दुकानदार के पास पहुंचते हैं वह भी डरे हुए होते हैं और उसे कम कीमत में ही देख कर पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

जेवर दुकानदारो को दी गई है चेतावनी

रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि हाल में ही इस तरह के कई मामले सामने आए थे ,जिसमें चोरी के गहने खरीदने में जेवर दुकानदारों की संलिप्तता पाई गई थी। यही वजह है कि पुलिस के तरफ से चाहे छोटे हो या फिर बड़े सभी जेवर कारोबारियों को यह ताकीद की गई है कि वे अगर चोरी के गहने खरीदते हुए पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही कुछ जेवर दुकानदारों ने पुलिस को यह भरोसा दिलाया है कि अगर उनके पास कोई भी ऐसा ग्राहक आता है जो चोरी के गहने बेचना चाहता है तो वह पुलिस से जरूर संपर्क करेंगे।

कई दुकानदार सलाखों के पीछे

अरगोड़ा थाने की पुलिस ने 1 दिन पहले ही जेवर कारोबारी सुनील कुमार साहू को जेल भेजा है। जबकि अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की मां गीता देवी से लूटा गया सोने का चेन भी एक सोनार को बेचा गया था। संबंधित सोने के चेन को सोनार ने गला दिया था। लेकिन पुलिस ने उसी हाल में सोने की चैन को बरामद करते हुए आरोपित सोनार को दबोच लिया था। पकड़ा गया आरोपित रांची के चंदवे गोबरहप्पा स्थित सोनी ज्वेलर्स जेवर दुकान के मालिक मुकेश सोनी था। इसी तरह के मामले में रांची के डोरंडा और अरगोड़ा ,खलारी ,लालपुर और ओरमांझी से भी कई जेवर दुकानदार जेल भेजे जा चुके हैं।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular