29.1 C
Jharkhand
Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeझारखंड न्यूज़रांची न्यूज़भारी बारिश में भी जनता दरबार में लोगों की भीड़, देर शाम...

भारी बारिश में भी जनता दरबार में लोगों की भीड़, देर शाम तक लोगों की फरियाद सुनते रहे उपायुक्त रांची

भारी बारिश के बीच आज सुबह से समाहरणालय परिसर में फरियादियों की भीड़ लगी रही और देर शाम तक उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री लोगों की फरियाद सुनते रहे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छी संख्या में लोग जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। बारिश में सुदूर ग्रामीण इलाके से आये लोगों को लौटने में ज्यादा परेशानी न हो इसे देखते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा उन्हें प्राथमिकता देते हुए मुलाकात की गयी। बारी-बारी से लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त द्वारा उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिये गये।

जनता दरबार में आया सरकारी स्कूल की जमीन हड़पने के प्रयास का मामला

ओरमांझी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यायल, ईचादाग की जमीन को ग्रामीणों द्वारा हड़पने की प्रयास का मामला जनता दरबार में आया। आवेदक द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य के लिए सामग्री भी गिरा दी गयी है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक को फोन कर मामले की जांच के निर्देश दिये, साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची को स्थल भ्रमण कर उचित कार्रवाई का निदेश दिया गया।

स्कूल की मनमानी की शिकायत

जनता दरबार में एक स्कूल द्वारा ऐनुअल फी में मनमानी बढ़ोतरी की शिकायत को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्कूल को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है। अभिभावकों की शिकायत थी कि बिना पैरेंट टीचर एसोशिएसन (च्ज्।) की सहमति के वार्षिक एवं मासिक शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है, साथ ही स्कूल द्वारा विविध खर्च एवं परीक्षाफल के समय मैगजीन और डायरी के नाम पर भी अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

कर्मचारी द्वारा पैसे मांगने की शिकायत पर जांच का निर्देश

माण्डर अंचल के इरशाद इमाम ने पंजी-2 में छेड़छाड़ कर लगान रसीद निर्गत करने, फर्जी सेल डीड से जमीन का निबंधन कराने एवं कर्मचारी द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की गयी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने तत्काल संबंधित अंचल अधिकारी से फोन पर बात कर कर्मचारी के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

बेसहारा युवती पहुंची जनता दरबार

माता-पिता की मौत के बाद धुर्वा की रहनेवाली सेवन्ती खाखा मदद की फरियाद लेकर जनता दरबार आयी। फरियाद सुनने के बाद उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने युवती को संभव मदद दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सदर थाना की समुद्री देवी ने पति द्वारा मारपीट की जाने की शिकायत जनता दरबार में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के समक्ष की। उन्होंने बताया कि उनका पति अक्सर नशे में मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आवेदन अग्रसारित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक से बात की गयी एवं संबंधित थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करने को कहा गया, साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को महिला की सहायता के लिए निर्देशित किया गया। लालपुर की रिया हेमरोम ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत पुत्री को लाभ नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त द्वारा जांच कर योजना का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

मंईयां सम्मान और राशन कार्ड से भी संबंधित आवेदन

जनता दरबार मेें मंईयां सम्मान और राशन कार्ड से भी संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। महिला द्वारा मंईयां सम्मान नहीं मिलने की शिकायत पर उपायुक्त द्वारा तत्काल सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को महिला को लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। राशन कार्ड बनवाने और राशन कार्ड में नाम जोड़ने की आवेदन पर जिलाा आपूर्ति कार्यालय के कर्मी को जनता दरबार में बुलाकर आवेदन की जांच करवायी गयी। आवेदक को बताया गया कि क्रमवार आवेदन निष्पादित किया जा रहा है, जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा।

हर शिकायत पर संबंधित अधिकारी को निर्देश

जनता दरबार में राजस्व, पेंशन, प्रमाण-पत्र, भू-अर्जन, स्थानांतरण, भूमि पर अवैध कब्जा एवं बिक्री, दोहरी जमाबंदी रद्द करने आदि से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। हर शिकायत पर उपायुक्त द्वारा फोन पर ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

अंचल में जनता दरबार के दौरान सीआई-कर्मचारी भी रहेंगे उपस्थित

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने प्रत्येक मंगलवार अंचल कार्यालय में आयोजित होने वाले जनता दरबार में अंचल अधिकारी के साथ सीआई और कर्मचारी को भी उपस्थित रहने के आदेश दिये हैं। राजस्व से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा यह आदेश दिया गया है।

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img