Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeकोहरामराजनीतिमिलन समारोह सह सदस्यता ग्रहण समारोह में भारी संख्या में आजसू छोड़...

मिलन समारोह सह सदस्यता ग्रहण समारोह में भारी संख्या में आजसू छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

बड़कागांव प्रखंड के पोटंगा पंचायत में पोटंगा पंचायत विस्थापित प्रभावित समिति के द्वारा मिलन समारोह का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन दिन रविवार को किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद मौजूद रही| कार्यक्रम स्थल शिव मंदिर प्रांगण पर पहुंचने पर विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिसके पश्चात विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई|

स्थानीय विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष सीसीएल द्वारा बगैर उचित पुनर्वास हेतु भूमि, रोजगार उपलब्ध कराए कंपनी प्रबंधन द्वारा विस्थापन हेतु दबाव बनाए जाने की शिकायत की| मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सीसीएल कंपनी प्रबंधन हम ग्रामीणों को ठगने का कार्य कर रही है, कंपनी प्रबंधन के द्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण करने हेतु दबाव बना रही है तथा उचित पुनर्वास, मुआवजा, रोजगार उपलब्ध कराए बिना अधिग्रहण करने का प्रयास कर रही है|

ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि कंपनी द्वारा की जा रही ज्याक्ति एवं अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | सीसीएल कंपनी प्रबंधन स्थानीय भू रैयतो को ठगना बंद करें | मेरे विधानसभा क्षेत्र में सीसीएल की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी | लोगों को बगैर उचित मुआवजा, रोजगार, पुनर्वास हेतु भूमि सहित हक एवं अधिकार कंपनी द्वारा जब तक नहीं सुनिश्चित की जाएगी तब तक विस्थापन नहीं होने दिया जाएगा|

विस्थापित प्रभावित स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में आजसू पार्टी को छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा | कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीणों को विधायक द्वारा फूल माला पहनाकर एवं कांग्रेस का पट्टा देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने सभी लोगों का कांग्रेस में शामिल होने पर आभार जताते हुए कहा कि संगठन मे कई बुद्धिजीवियों के शामिल हो जाने से हक एवं अधिकार की लड़ाई में मजबूती आएगी| सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से आजसू के मदन करमाली, रिझू किस्कू , फुलेश्वर गांझू , कृष्णा भोगता , सोनू मुंडा , जगू मुंडा , सुनील साव , कीटन गांझू , संतोष करमाली शामिल थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू यादव , उरीमारी थाना प्रभारी , मुखिया चरका करमाली , महादेव बेसरा , कजरू उराव , दशरथ हेमब्रोम , गिरधारी प्रजापति , डा जी आर भगत , सीताराम किस्कू , धर्मदेव करमाली ,मीना देवी , महेश गंझू आदि उपस्थित थे ।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular