Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीवाणिज्य उत्सव के दो दिवसीय झारखड सम्मेलन में उद्योग विभाग के निदेशक...

वाणिज्य उत्सव के दो दिवसीय झारखड सम्मेलन में उद्योग विभाग के निदेशक ने रखे अपने विचार

रांची। झारखण्ड राज्य के उद्योग विभाग के निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने राजधानी के होटल बीएनआर चाणक्या में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वाणिज्य उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनजीवन में प्राकृतिक उत्पादों का अपना अलग महत्व होता है। इस मामले में झारखण्ड एक धनी राज्य है तथा पूरे देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा राज्य में उपलब्ध है।

दो दिवसीय कार्यशाला में उन्होंने युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में खनिज संपदा भरपूर है लेकिन उसमें वैल्यू एडिशन करने की जरूरत है। राज्य का सौभाग्य है कि रॉ मैटेरियल दरवाजे पर है, इसलिये उत्पादन की असीम क्षमता है। हमारे पास कुशल श्रम बल है इसलिये हम निर्यात की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड एक्सपोर्ट बास्केट बन सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वाणिज्य सचिव श्री जी के पिल्लई, श्री अनूप वाधवन, आईईएस के आर्थिक सलाहकार श्री यशवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में उद्यमशीलता से जुड़े युवा उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular