Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडविद्यार्थियों की जान और जीवन के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे- इंदरजीत...

विद्यार्थियों की जान और जीवन के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे- इंदरजीत सिंह

कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने हटिया कार्यालय में प्रेस वार्ता कर छात्र छात्राओं को टीकाकरण में प्राथमिकता देने की मांग रखी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में चलाई जा रही एनएसयूआई की मुहिम के क्रम में की गयी जिसमें छात्रों की परीक्षाओं से पहले टीकाकरण की माँग रखी जा रही है। इससे पहले भी छात्र संगठन द्वारा टीकाकरण की बात उठाई जा चुकी है और टीकाकरण के बिना हो रही परीक्षाओं की कड़ी निंदा की जा रही है।

एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसर, देश की सभी इकाइयों ने अपने-अपने राज्य में इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही। कहा गया कि, छात्रों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द कोई योजना बनानी चाहिए जिससे परीक्षार्थियों की जान जोखिम में ना रहे। ऐसी किसी योजना के ना होने से, न सिर्फ़ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है बल्कि उनकी जान को भी ख़तरा है।

केंद्र पर हमला बोलते हुए एनएसयूआई ने केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को कारण बताते हुए देश में टीकों की कमी होने का भी दोषी बताया। राज्य स्तर पर आवश्यक बचाव के कदम लेने के लिए छात्रों को टीकाकरण में प्राथमिकता एक अहम कदम बताया गया।
हाल ही में मोदी के देशभर में लगे ‘थैंक-यू पोस्टर्ज़’ को निशाना बनाते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने इसे ‘बेहद निंदनीय और शर्मसार’ हरकत बतायी और कहा है कि आज जब देश टीकों की कमी से जूझ रहा है तब मोदी सरकार जनता का पैसा अपने निजी प्रचार में खर्च रही है।

एनएसयूआई ने दावा किया कि, लाखों छात्र हर साल अलग-अलग परीक्षाएँ देते हैं, यदि समय रहते छात्र छात्रों के टीकाकरण में प्राथमिकता को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए तो यह या तो उनके भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगा या उनकी जान के लिए। प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा,की “देशभर में प्रधानमंत्री जी की लापरवाही की वजह से पहले ही कई लोगों ने अपनी जान गवाँ चुके हैं और अब यदि टीकाकरण से पहले ऐसे परीक्षाओं का आयोजन हुआ तो यह कोविड की अगली लहर को आमंत्रण सिद्ध हो सकता है। चाहे जो हो हम विद्यार्थियों की जान और जीवन के साथ ऐसे खिलवाड़ नहीं होने देंगे।” मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, आकाश रजवार, प्रणव सिंह, अमन यादव, राहुल महतो, जॉन विवेक, आयुष मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular