Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन का भुगतान ससमय कराने के निर्देश

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन का भुगतान ससमय कराने के निर्देश

उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज दिनांक-22 अगस्त 2023 को समाहरणालय भवन, ब्लॉक-ए स्थित जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा राँची, श्री रवि शंकर मिश्रा एवं कार्यालय के कर्मी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कार्यालय की संचिकाओं का अवलोकन

उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के रोकड़ पंजी, सहायक रोकड़ पंजी, आवंटन पंजी, समाधान पंजी, पेंशन भुगतान प्रक्रिया की संचिका, विपत्र का अवलोकन करते हुए, संबंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

कार्यालय में कार्यरत्त सभी कर्मियों से उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व की जानकारी

उपायुक्त राँची, ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मियों से एक-एक करके उनसे उनके कार्य के बारें में जानकारी लेते हुए, उन्हें कार्य संपादन अच्छे से और ससमय पूरा करने को कहा एवं सभी कर्मियों को मिलें उत्तरदायित्व का पालन बेहतर से करने का निर्देश दिया।

कार्यालय कर्मी को स्किल बढ़ाने के निर्देश

उपायुक्त राँची, ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मियों को विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी कर्मी अपनी कार्यकुशलता को बेहतर से बेहतरीन करने की दिशा में कार्य करें, जब तक उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, तब तक हर समय कुछ नया सीखें, जीवन भर काम सीखना हैं, इससे उनकी स्किल बेहतर होगी एवं दिए गए कार्यों का संपादन बेहतर ससमय होगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें ट्रेनिंग लेने को भी उपायुक्त राँची द्वारा कहा गया।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का भुगतान ससमय कराने के निर्देश

उपायुक्त राँची, ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा हैं, की केंद्र प्रयोजित एवं राज्य संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसे-मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना, HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहयार्थ पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना और अन्य पेंशन योजना में मिलने वाली राशि लाभुकों को हर महीने की पांच तारीख के पूर्व पेंशन भुगतान कराने को कहा।

सी•पी•ग्राम पोर्टल में शिकायत निवारण की स्थिती

उपायुक्त राँची, ने कार्यालय में सी•पी•ग्राम पोर्टल से प्राप्त शिकायत निवारण की स्थिती के बारें में सम्बंधित अधिकारी से जानकारी मांगी जिसपर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सी•पी•ग्राम पोर्टल में प्राप्त शिकायत शून्य हैं, जिसपर उपायुक्त राँची द्वारा संतोष जाहिर की गई।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभुकों के पेंशन भुगतान संबंधित शिकायत समाहरणालय भवन ब्लॉक-ए के भूतल में ही शिकायत प्राप्त करते हुए त्वरित समाधान कराने के निर्देश

उपायुक्त राँची, ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभुकों के पेंशन भुगतान संबंधित शिकायत का निराकरण समाहरणालय भवन ब्लॉक-ए के भूतल में ही शिकायत प्राप्त करते हुए तुरंत करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हुए कहा इससे उन्हें ऊपर आने में जो उन्हें असुविधा होती है, वह भूतल में हो जाने से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी।

लाभुकों का 100 प्रतिशत आधार सीडिंग कराने के निर्देश

उपायुक्त राँची, ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों का 100 प्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।

पुराने लाभुकों का भौतिक सत्यापन

उपायुक्त राँची, ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में लाभुकों का वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया एवं असफल भुगतान लाभुकों का त्रुटि निराकरण कराने को भी कहा तथा मृत लाभुकों का डाटा विलोपन करने को कहा भी कहा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा

पायुक्त राँची, ने सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखण्डवार क्षेत्र में जा कर महीने में एक या दो बार पेंशन योजनाओं की समीक्षा करें। नए लाभुकों को भी जोड़े, ताकि वे इस योजना का लाभ ले सकें।

उपायुक्त राँची, द्वारा पुरानी संचिकाओं का फाइल मैनुवल के अनुसार हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular