Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष: योग शिक्षिका राफिया नाज ने कहा- संक्रमित हुईं,...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष: योग शिक्षिका राफिया नाज ने कहा- संक्रमित हुईं, योग के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी

कोरोना से रांची की योग शिक्षिका राफिया नाज भी संक्रमित हुईं। मगर, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी। राफिया कहती हैं कि कोरोना में कई ऐसे आसन हैं, जो इम्युनिटी पावर को ठीक रखने के साथ मेंटल बैलेंस बनाने का भी काम करता है। योग के कारण ही रिकवरी करने में काफी आसानी हुई। उन्होंने बताया कि अपनी संस्था योगा बियोंड रिलिजन के माध्यम से लोगों को योग से जोड़ने का लगातार प्रयास कर रही हूं। इसके कारण विभिन्न मुस्लिम देशों से भी लोग योग से जुड़ रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष: योग शिक्षिका राफिया नाज ने कहा- संक्रमित हुईं, योग के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी

योगा बियोंड रिलिजन के द्वारा आज वर्चुअल सेमिनार आयोजित

राफिया नाज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को योगा बियोंड रिलिजन संस्था द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में पाकिस्तान, सऊदी अरब, दुबई सहित रूस, फ्रांस, सिंगापुर व नेपाल से भी लोग एक घंटे के वर्चुअल योग सेशन में जुड़ेंगे। राफिया ने कहा कि मुस्लिम योगा के दौरान मंत्र उच्चरण की बजाय कलमा पढ़ते हैं। लोगों में सकारात्मक बदलाव दिख रहा है। योगा इंडिया का कल्चर है। मगर, यह किसी धर्म का नहीं है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular