Tuesday, April 16, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीझारखंड अगेंस्ट करप्शन के संगठन मंत्री निपु सिंह ने नशा छोड़ने वाले...

झारखंड अगेंस्ट करप्शन के संगठन मंत्री निपु सिंह ने नशा छोड़ने वाले को किया सम्मानित

झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं एक दशक से नशा मुक्त झारखंड के लिए लड़ाई लड़ने वाले निपु सिंह ने बुधवार को अपने आवास बूटी मोड़ स्थित नशा छोड़ने वाले मंजय कुमार, सुखदेव ठाकुर और अनिल महतो को गमछा ओढाकर और फूलों के माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके और उनके परिवार को उज्जवल भविष्य की कामना की |
श्री सिंह ने कहा कि नशा शरीर, धन और प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देता है और कहा कि नशा करने वाले के परिवार जीवन में कभी खुशहाल नहीं रहते हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड राज्य में प्रतिदिन दर्जनों से अधिक युवा नशे के कारण एक्सीडेंट से अपने जान गवां रहे हैं और कहा कि चोरी, छिनतई, छेड़़खानी, लड़ाई और घरेलू हिंसा यह सब भी नशे के कारण होता है |
और श्री सिंह ने कहा कि अक्सर झारखंड में देखा जाता है की नशेड़ी दस बीस रूपये के लिए अपने पिता को टांगी से काटकर मार डालता हैं यह कहीं ना कहीं नशा का ही कारण होता है और शाम होते ही मां बहन अकेले घर से दूर जाने में डरती है यह भी कहीं न कहीं नशा का ही कारण है श्री सिंह ने कहा कि सभी को एक मंच पर आकर नशा का विरोध करना होगा और पूर्ण रूप से झारखंड को नशा मुक्त बनाना होगा सम्मानित होने वालों में मंजय कुमार ,सुखदेव ठाकुर और अनिल महतो इत्यादि थे |

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular