28 जून 2025 को झारखंड कोलियरी मज़दूर यूनियन का 8 वाँ केंद्रीय महाअधिवेशन सीएमपीडीआई स्थित रवीन्द्र भवन में आहूत की गई है ।इस महाअधिवेशन में 500 पाँच सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे ।
इस महाअधिवेशन के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी होंगे ।
नीजि करण,मज़दूर विरोधी चार श्रम क़ानून का विरोध विस्थापितों को अधिकार,बन्दोबस्त भूमि का मुआवज़ा रैयतों को देने मज़दूरों और विस्थापित किसानों के अधिकार के लिए रणनीति बनाई जाएगी ।
मज़दूर किसानों के अधिकार को लेकर आहूत आम हड़ताल 9 जुलाई 25 को झारखंड कोलियरी मज़दूर यूनियन भी शामिल होगा ।
महाअधिवेशन अगले कार्यकाल के लिए केन्द्रीय समिति का भी पुनर्गठन किया जाएगा।इस आशय की जानकारी झारखंड कोलियरी मज़दूर के महासचिव फागू बेसरा ने दी है ।