Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीकोयले की अवैध तस्करी पर रोक लगाए झारखंड सरकार -भुवनेश्वर मेहता

कोयले की अवैध तस्करी पर रोक लगाए झारखंड सरकार -भुवनेश्वर मेहता


भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि झारखंड में अवैध खनन एवं कोयले की तस्करी धड़ल्ले से जारी है ।चतरा, हजारीबाग ,रामगढ़ ,बोकारो ,धनबाद दुमका, गिरिडीह में पुलिस और प्रशासन की गठजोड से 500 से अधिक ट्रकों के द्वारा अवैध कोयले की तस्करी कर बनारस और डेहरी ऑन सोन के मंडियों में भेजा जा रहा है। अभी हाल ही में निरसा में 50 फीट से अधिक गहरी चाल धस गई थी जिसमें 10 से 12 मजदूरों की मृत्यु हो गई थी। धनबाद जिला के महुदा में ही फिर चाल धसने 2 लोगों की मृत्यु हो गई। इसके बावजूद भी अवैध खनन बंद नहीं ,हुआ झारखंड में रामगढ़ ,बोकारो, धनबाद ,गिरिडीह, चतरा ,में धड़ल्ले से अवैध कोयला तस्करी का व्यापार चल रहा है रामगढ़ के झारखंड इस्पात कारखाना अरगड्डा,2 जय मां चिन्मस्तिका हेसला 3 आलोक स्पंज कारखाना 4 रामगढ़ आयरन एंड स्पंज गिद्दी,5 श्रीराम आयरन एंड सपंज, में नित्यदिनसैकड़ों ट्रक अवैध कोयला रात्रि में तस्करों के द्वारा सप्लाई किया जाता है। दो नंबर के कोयले को एक नंबर का कोयला बनाकर बनारस की मंडियों में भेजा जाता है। कुछ दिनों पहले ही झारखंड के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह ने सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया था की अवैध कोयले की तस्करी पर रोक लगाएं। लेकिन मुख्य सचिव के निर्देश के बाद भी एक दो ट्रकों को दिखावे के लिए पकड़ा गया।लेकिन अवैध खनन बन्द नही हुआ,कोयले के अवैध तस्करी सरकार को करोड़ो रूपये के राजस्व की हानि हो रही लेकिन पुलिस प्रसाशन को करोड़ो की कमाई हो रही है। इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि अवैध खनन एवम अवैध कोयले की तस्करी पर रोक लगाए ।एवम संलिपत प्रसाशन के अधिकारियों पर कड़ी कार्यबाई करे।इस प्रेस वार्ता में अजय सिंह,शम्भू कुमार एवम राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव शामिल थे
The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular