Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeझारखंडJSSC पेपर लीक मामले में झारखंड सरकार का अवर सचिव गिरफ्तार

JSSC पेपर लीक मामले में झारखंड सरकार का अवर सचिव गिरफ्तार

रांची: JSSC पेपर लीक मामले में रांची पुलिस द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने इस मामले में झारखंड सरकार के एक अवर सचिव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अवर सचिव मो शमीम और उसके दो बेटों के पास से कई जरूरी दस्तावेज बरामद किया गया है. साथ ही आरोपियों के पास से कई ब्लैंक चेक भी जब्त किया गया है. बता दें कि JSSC पेपर लीक मामले में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चार अलग अलग टीम का गठन किया था. जिसके बाद मामले में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान एसआईटी को मो शमीम के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर टीम ने मो शमीम व उसके दो बेटों को उसके आवास से धर दबोचा.

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular