सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षाफल रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन के 18 वें दिन पर परीक्षा में गड़बड़ी का सबूत जेपीएससी आयोग के सचिव हिमांशु मोहन को सौंपा गया।
मौके पर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, प्रवीण चौधरी, ने बताया कि जेपीएससी पीटी परीक्षाफल फल में बहुत गड़बड़ी किया गया है, परीक्षाफल में कम अंक 230 नंबर वाले को पास कर दिया गया जबकि इससे अधिक नंबर लाने वाले सैकड़ों छात्रों को फेल कर दिया गया है जिसका सबूत आयोग को सौंप दिया गया है , सौंपा गया सबूत तथ्यपूर्ण है, तथ्यों का जांच करके पीटी परीक्षा रद्द किया जाय, सौंपा गया तथ्य बहुत बड़ा सबूत है, इसके अलावा क्षैतिज आरक्षण, महिला, सैनिक कोटा का आरक्षण भी पालन नहीं किया गया है, बहुत सारे अनियमितता बरती गई है इसीलिए सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षाफल को रद्द कर देना चाहिए।
मौके पर आयोग के सचिव ने छात्रों का मांग को सकारात्मक रूप से लेते हुए कहा कि दो – तीन दिनों के अंदर परीक्षाफल कट ऑफ जारी कर दिया जायेगा तथा सौंपा गया सबूत का जांच करके 23 नवम्बर को आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के साथ आंदोलनरत छात्रों का पुनः बैठक किया जायेगा।
साथ ही देवेंद्र नाथ महतो ने छात्रों से अपील किया है कि छात्रों के अधिकार हनन हुआ है, परीक्षा रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा 23 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा छात्र जेपीएससी मुख्यालय पहुंचे उक्त दिन कुछ ऐतिहासिक फैसला होने का उम्मीद है।
साथ ही देवेंद्र नाथ महतो ने यह भी कहा कि यह छात्रों के हक अधिकार का निर्णायक लड़ाई है अगर छात्रों की जायज मांग को आयोग और सरकार नहीं सुनती है तो आगे छात्रों का उलगुलान जारी रहेगा।
More Stories
10 जून से फिर लगेगी एनजीटी की रोक,घाटों का टेंडर न होने से खनन बंद
सहारा इंडिया में झारखंड के 1.22 लाख निवेशकों के फंसे 375 करोड़ रुपये के वेरिफिकेशन और भुगतान की प्रक्रिया शुरू
डॉक्टर्स पर हमला राज्य की चिकित्सा व्यवस्था के लिए अच्छे संकेत नहीं- चैम्बर