Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeझारखंडजब जब होगी राम मंदिर की चर्चा, कल्याण सिंह याद किए जायेंगे//कड़िया...

जब जब होगी राम मंदिर की चर्चा, कल्याण सिंह याद किए जायेंगे//कड़िया मुंडा

एकल अभियान भाग कार्यालय खुंटी में 3 सितंबर 2021 को पद्म विभूषित एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय ट्रस्टी सम्माननीय कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में मां भारती के महान सपूत और राम के अनन्य भक्त कल्याण सिंह की स्मृति में हवन यज्ञ अनुष्ठान एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा का संचालन भाग अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में हुआ तथा उपाध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता के द्वारा विधिवत यज्ञ अनुष्ठान संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कार सेवक डॉक्टर समर सिंह ने कल्याण सिंह के राष्ट्र और राम भक्ति का परिचय देते हुए हुए बोले की 6 दिसंबर 1992 के कारसेवक के कर कमलों द्वारा बाबरी मस्जिद ध्वस्त करके राम मंदिर निर्माण कार्य को प्रशस्त करने की दृढ़ इच्छा कल्याण सिंह को थी और वे इस कार्य को पूरा करके राम के अनन्य भक्त का परिचय दिया ।

उनमें कृतज्ञता राम एवं राष्ट्र भक्ति का भाव भरा हुआ था । वे कहते थे यदि एक तरफ मंत्री की कुर्सी और एक तरफ राम जन्म भूमि की बात हो तो हमें मंत्री की कुर्सी नहीं चाहिए हमें राम जन्मभूमि मंदिर चाहिए ऐसे भक्ति से भरा महापुरुष के कर्तृत्व से हम लोगों को राष्ट्र और राम भक्ति की प्रेरणा मिलती है । सभा को संबोधित करते हुए श्री कड़िया मुंडा ने कहा कि जब जब राम मंदिर की चर्चा होगी तब तब कल्याण सिंह को याद किया जाएगा। कार्यक्रम में 1992 में कार सेवा हेतु गए कारसेवकों को सम्मानित भी किया गया। कारसेवकों में सम्मानित होने वाले डॉक्टर समर सिंह, डॉक्टर सूर्यमणि सिंह, प्रमोद सिंह, मदन मोहन गुप्ता, नन्थन नायक ,ज्योतिष भगत, मधुसुदन दास, धनेश्वर ठाकुर, नारायण कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में खीर, पुड़ी और सब्जी का स्वादिष्ट प्रसाद लोगों को वितरण किया गया ।

मौके पर भाग संरक्षक रोशन लाल शर्मा, सचिव बालमुकुंद कश्यप, कोषाध्यक्ष राजकुमार जयसवाल, खूंटी अंचल अध्यक्ष एवं जनजातीय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमान भीम सिंह मुंडा, सचिव संजीव चौरसिया ,संरक्षक कैलाश महतो, सुरेश मिश्रा, सीमा सिंह,गौरा देवी , बीणा शर्मा ,धर्मेंद्र नाथ तिवारी , कर्ण महतो,करम सिंह, नारायण सांगा,सुख मोहन नायक परमेश्वर प्रसाद ,शशि कुमार पांडे, विकास मिश्रा ,सुनील कुमार साहू, सोहराय मुंडा, संदीप लोहरा नकुल प्रधान , गंगाधर महतो, विष्णु उरांव, बुधन स्वांसी,बिरेंद्र मुंडा , सविता देवी अमृता देवी सावित्री होरो कर्मी देवी प्रधान, आदि सैकड़ों लोग इस अनुष्ठान में अपना योगदान दिए।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular