Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयमेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के झाड़ग्राम स्थित कौशल्या हेरिटेज होटल...

मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के झाड़ग्राम स्थित कौशल्या हेरिटेज होटल जब्त

अलकतरा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) रांची की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (KIDCL) के पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में कौशल्या हेरिटेज होटल को जब्त किया है। इस होटल की कीमत 1.08 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अब एडजुकेटिंग अथारिटी की स्वीकृति मिलते ही ईडी की टीम इस होटल पर विधिवत कब्जा करेगी। ईडी की रांची शाखा ने सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज अलकतरा घोटाले के केस के आधार पर 1.08 करोड़ रुपये के मनी लौंड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

26 फर्जी रसीद के माध्यम से किया गया था पैसे का गवन

ईडी के अनुसंधान में यह पता चला कि मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) टाटानगर के 59 रसीद को जमा किया था, जिसमें केवल 33 रसीद ही सही पाए गए थे। शेष 26 रसीद जो 560.959 मिट्रिक टन अलकतरा से संबंधित थे, जिसकी कीमत 1.08 करोड़ रुपये थे, वे फर्जी पाए गए थे। इतना ही नहीं, उक्त रसीद को गलत तरीके से सड़क निर्माण विभाग डालटनगंज के इंजीनियर ने भी बेइमानी कर पास कर दिया था। इससे यह साबित हुआ कि KIDCL को गलत तरीके से 1.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

untitled design 2021 07 02t130621287 1625211409

6.88 करोड़ के घोटाले का है मामला

अलकतरा घोटाले का यह मामला 6.88 करोड़ रुपये का है। ईडी ने सीबीआई (CBI) की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में दर्ज चार प्राथमिकी में चार्जशीट के आधार पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इससे पहले 29 जून को एक अलग मामले क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक स्वर्गीय पवन सिंह की संपत्ति जब्त की थी। इससे पहले भी ईडी ने 12 मई को रांची के लाइन टैंक रोड स्थित पल्सर प्लाजा के पांचवें तल्ले स्थित दो अचल संपत्तियों को जब्त किया था।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular