खूँटी पुलिस द्वारा मोबाईल चोर के एक गिरोह का उद्भेदन किया गया, विगत कुछ महीनों में खूँटी थाना एवं आस-पास के क्षेत्रों में मोबाईल चोरी की घटनाएं हो रही थी उक्त संदर्भ में एक टीम गठन कर कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा गुप्त सूचना के आधार पर मोबाईल चोरी में संलिप्त, मोबाईल का लॉक तोड़ने तथा बेचने वाले एवं चोरी का मोबाईल खरीदने वाले समेत कुल 06 लोगों को पकड़ा गया। साथ ही लॉक तोड़नें में प्रयुक्त सी0पी0यू0 तथा चोरी गये मोबाईल को भी बरामद किया गया।