Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडरामगढबरकाकाना जंक्शन पर दो जवानों के बीच हुई चाकूबाजी

बरकाकाना जंक्शन पर दो जवानों के बीच हुई चाकूबाजी

रामगढ़ : रामगढ़ के बरकाकाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब सेना के दो जवान एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये, बात इतनी बढ़ गयी कि सेना के एक जवान चाकू छूरी पर उतर आया और उस पर हमला बोल दिया, जिसके चलते दो जवान घायल हो गये. घायल जवानों के नाम सुखसागर सिंह व जादवेंद्र सिंह हैं. वहीं दोनों के बीच हो रहे झगड़े पर बीच बचाव कराने गये 1 जवान को भी हल्की चोटें आयी है. घायल जवानों का इलाज अभी सैनिक हॉस्पिटल, रामगढ़ में चल रहा है.

क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के जवान रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए बरकाकाना जंक्शन पहुंचे थे. इसी क्रम में उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया, बात इतनी बढ़ गयी कि जवान एक दूसरे को जान मारने पर आमदा हो गये और चाकू छूरी पर उतर आये. हैरत की बात तो ये है कि किसी ने भी लड़ाई को रोकने का प्रयास नहीं किया. केवल एक जवान ने रोकने की कोशिश की. जिसे हल्की चोट आयी.

वहीं, चाकू से सबसे पहले हमला करने वाला जवान भी घायल हुआ. लेकिन, हमलावर जवान अपने साथी जवानों पर हमला कर घायल करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही. रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एम रमेश, एसआई निरंजन कुमार, राजकीय रेल थाना के जावेद अहमद खां, राजेश कुमार, दिवाकर सिंह आदि प्लेटफॉर्म पर पहुंचे.

इन लोगों ने घायलों को रेलवे अस्पताल लाया. जहां उनकी प्राथमिक इलाज की गयी. जिसके बाद सेना के अधिकारी आए और घायल जवानों को अपने साथ रामगढ़ ले गये जहां अभी उनका सैनिक अस्पाताल में इलाज चल रहा है. हालांकि दोनों जवानों के बारे में उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया.

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular