अपनी 4 सूत्री मांग प्राप्ति को लेकर दिनांक 7 अगस्त 2022 से महामहिम राज्यपाल के आवास जाकिर हुसैन पार्क रांची में मांग प्राप्ति होने तक अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन कर रहे झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ के आंदोलनकारियों से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद देर रात्रि राजभवन परिसर के बाहर स्थित धरना स्थल पहुंची एवं आंदोलनकारियों से मुलाकात की|

ज्ञात हो कि विगत दिनों से भारी बारिश होने के कारण भारी तूफान में आंदोलनकारियों का कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था जिससे कि काफी आंदोलनकारियों को चोट आई थी जिसकी सूचना पाकर विधायक ने देर रात्रि मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना, वही विधायक ने झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ के आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री तक पहुंचाएंगे एवं यथाशीघ्र उनकी समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करेंगे|
More Stories
टैक्स फेल और ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान,15 वाहनों से वसूला गया 255650 रुपये का जुर्माना
जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव 2023 के ब्रोशर एवं पोस्टर का विमोचन किया
कोकर दुर्गा पूजा कमिटी का हुआ गठन,अध्यक्ष चंचल चटर्जी और राजू राम बने संयोजक