Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयलेह//4.6 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन महीने पहले भी यहां कांपी...

लेह//4.6 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन महीने पहले भी यहां कांपी थी जमीन

लद्दाख के लेह में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 थी। हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह भी पता नहीं चल सका है कि इसका केंद्र कहां था। इससे पहले 25 मार्च को यहां भूकंप आया था। तब इसकी तीव्रता 3.5 थी।

7 महीने में चौथी बार कांपी धरती

लेह में पिछले कुछ दिनों से हर एक दो महीने में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मार्च से पहले यहां पिछले साल 27 सितंबर और फिर 6 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। सितंबर में आए भूकंप की तीव्रता 3.7 और अक्टूबर में 5.1 थी।

अब कम तीव्रता वाले भूकंपों पता लगाया जा सकेगा

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने भूकंप संवेदी इलाकों की निगरानी को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत देश भर में 35 नए निगरानी केंद्र खोले जाएंगे। दस 10 महीने में ये केंद्र काम करने लगेंगे। इससे देश में भूंकप की सटीक निगरानी की जा सकेगी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular