29.1 C
Jharkhand
Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeझारखंड न्यूज़रांची न्यूज़तपोवन मंदिर में भगवान जगन्नाथ की भव्य साज सज्जा की गई:श्रद्धालुओं ने...

तपोवन मंदिर में भगवान जगन्नाथ की भव्य साज सज्जा की गई:श्रद्धालुओं ने किए दिव्य दर्शन

रांची:रथ यात्रा के पावन अवसर पर झारखंड भर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। राजधानी रांची स्थित निवारणपुर के प्रतिष्ठित तपोवन मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की विशेष पूजा-अर्चना के साथ भव्य साज-सज्जा की गई।

इस अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ के अलौकिक रूप के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रांगण भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा।मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण ने जानकारी दी कि रथ यात्रा के दिन तपोवन मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ भगवान की पूजा होती है। उन्होंने कहा कि जबसे तपोवन मंदिर में जगन्नाथ महाप्रभु का स्थापना हुआ है तब से रथ यात्रा के अवसर पर प्रभु को ऐसे रूप में प्रस्तुत किया जाता है जैसे कि वोह रथारूड हो भक्त इस दिन जगन्नाथ प्रभु के अलौकिक रूप का दर्शन कर पाते हैं। इस अवसर पर भगवान को विशेष भोग अर्पित किया जाता है और मंगल आरती के साथ आयोजन का समापन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि यहाँ रथ यात्रा का आयोजन एक दिवसीय होता है, जिसमें भक्तगण पूरे दिन भगवान के दर्शन और सेवा में लीन रहते हैं।शहर के इस प्रमुख धार्मिक स्थल पर रथ यात्रा के अवसर पर हुआ यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आध्यात्मिक आनंद का केंद्र बना रहा।

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img