Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडवेब सीरीज एके-47 फिल्म शूटिंग बंद होने से लाखो का हुआ...

वेब सीरीज एके-47 फिल्म शूटिंग बंद होने से लाखो का हुआ नुकसानः जयराम महतो

रांची। झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में एंड्रमोल साइन कंपनी की वेब सीरीज एके-47 फिल्म की शूटिंग की करीब 30 पर्सेंट की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए झारखंड फिल्म नीति 2015 के तहत जो कमेटी बनाई गई थी ,उससे यह परमिशन लेकर विभिन्न क्षेत्रों में शूट भी किया गया था । लेकिन झारखंड फिल्म लाइन प्रोड्यूसर जयराम महतो का कहना है कि 30% शूटिंग होने के बाद जहां जहां मुझे फिल्म शूट करना था , खास करके कॉलेज में , हमें शूटिंग की परमिशन नहीं दी गई । जब मैंने झारखंड फिल्म नीति का लेटर दिखाया और उन्हें बताया कि मुझे परमिशन मिल चुका है , इसके बावजूद भी हमें इसकी परमिशन नहीं दी गई । इतना ही नई फिल्म नीति से जुड़े हुए लोगों को मैंने फोन से संपर्क भी किया, तो उन्होंने किसी कारणवश मेरा फोन नहीं रिसीव कर पाए और मैं भी काफी व्यस्त था। क्योंकि टीम भी वापस लौटने के लिए प्रेशर बना रही थी। मैं यहां शूटिंग करवाना चाह रहा था, इस परिस्थिति में मैं काफी परेशान हो गया था। फिल्म टीम के मुंबई वापस लौट जाने से झारखंड को लाखों का नुकसान हुआ । यहां के स्थानीय कलाकारों को जो मौका मिलना था , जो रोजगार मिलना था वह भी बंद हो गया। पर्यटन क्षेत्र में यहां के रेस्टोरेंट यहां के होटलो में जो हमारे कलाकार ठहरे हुए थे । जिससे रेवेन्यू आता वह भी खत्म हो गया । जयराम महतो ने आगे कहा कि अगर इस तरह से शूटिंग करने का परमिशन नहीं दिया जाएगा, तो आगे फिर कौन यहां पर फिल्म बनाने के लिए आएंगे। पूर्व में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है किसी तरह का कोई समस्या नहीं आई और सफल भी रही। लेकिन अब क्योंकि अचानक एकाएक कोरोना संक्रमण काल के बाद फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई भी तो विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं, फिल्म बोर्ड नीति के जो कमेटी है उसे मांग करता हूं कि इसमें सुधार किया जाए । मास कम्युनिकेशन गैपिंग ना हो । जो परमिशन जहां की दी जाती है , वहां पर शूटिंग करने में सुरक्षा सहित अन्य तरह की व्यवस्था की जाए, ताकि मुंबई या फिर कोलकाता या अन्य राज्यों से जो कलाकार , डायरेक्टर, प्रोड्यूसर झारखंड में फिल्म शूटिंग करने आए, वे खुशी-खुशी फिल्म शूट करें और खुश होकर यहां से जाएं । इस मौके पर प्रवीण सोनी, कुणाल गुप्ता, संजय यादव उपस्थित थे । इन लोगों ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को इसमें तुरंत निर्णय लेते हुए पुणः फिल्म डायरेक्ट शशि वर्मा एंंड टीम को वापस बुलाए ,ताकि यहां पर फिल्म की शूटिंग फिर से हो सके।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular