Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeझारखंडगिरिडीहबलास्ट कर माओवादियों ने गिरिडीह में उड़ाया दो मोबाइल टावर, प्रशांत और...

बलास्ट कर माओवादियों ने गिरिडीह में उड़ाया दो मोबाइल टावर, प्रशांत और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी का ले रहे बदला

भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी नक्सली शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली 21 जनवरी से झारखंड और बिहार में छह दिवसीय प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं इसके पहले दिन की रात यानी 21-22 जनवरी की रात नक्सलियों ने झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के महुटांड में तांडव मचाया बमों का धमाका कर जिलो मोबाइल के दो टावर उड़ा दिए इससे इलाके में मोबाइल सेवा प्रभावित है नक्सलियों ने प्रतिरोध दिवस के बाद 27 जनवरी को झारखंड-बिहार बंद की घोषणा की है।

भाकपा माओवादी ने शुक्रवार आधी रात के बाद उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मधुबन व खुखरा थाना क्षेत्र के महुआटांड़ धमाका कर जियो का दो टावर ध्वस्त कर दिया माओवादी पोलितब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी को जेल में यातना दिए जाने का आरोप लगाते हुए 21 जनवरी से झारखंड बिहार में छह दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाने व 27 को झारखंड -बिहार बंद करने की घोषणा रखी है।

इसी आंदोलन के तहत अपने प्रभाव छेत्र में दबदबा बनाए रखने व तंत्र को चुनौती देने के लिए दोनों जगह टावर को उड़ाया है खुखरा में महुआटांड में जियो का टावर था रात को अचानक इंटर क्षेत्र में धमाका शुरू हो गया था जबकि मधुबन में थाना के नजदीक ही टावर था प्रतिरोध दिवस के मद्देनजर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है इसके बावजूद नक्सलियों ने धमाका कर अपनी उपस्थिति का परिचय दिया है।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular