Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडजमशेदपुर की जनता को दिया मंत्री बन्ना गुप्ता ने तोहफा, स्वयं अपने...

जमशेदपुर की जनता को दिया मंत्री बन्ना गुप्ता ने तोहफा, स्वयं अपने हाथों से खोला जुबिली पार्क का गेट

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज शाम 5 बजकर 15 मिनट में अपने हाथों से जुबिली पार्क का गेट खोलकर आम जनता को तोहफा दिया।मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ जमशेदपुर अशेष के पदाधिकारी कृष्ण कुमार और एसडीओ संदीप मीणा भी उपस्थित रहे।

गेट खोलने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं अपने काफिले और समर्थकों के साथ पूरे जुबिली पार्क का मुआयना किया और अधिकारियों को कोरोना के पूर्व की भांति जो स्थिति लागू थी वो लागू करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेद जी टाटा के सपनों का शहर हैं जमशेदपुर जिन्होंने हमेशा जनसुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए और जनहित को पहले सहूलियत मिले इसके लिए कार्य किया लेकिन आज टाटा समूह के कुछ अधिकारी सिर्फ अर्थदोहन और व्यवसाय को प्राथमिकता देते हैं न कि जनसुविधाओं को जो दुखद हैं जिसे बन्ना गुप्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जन भावना का ख्याल रखते हुए उन्होंने आज स्वयं गेट खोला हैं और अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया है कि भविष्य में कभी भी गेट बंद न होने पाए और सभी प्रकार के गाड़ियों का आवागमन सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि ये जनता की सरकार हैं सरकार से बड़ा कोई भी अधिकारी या कंपनी नही हो सकता, हर कंपनी को सरकार के निर्देशों को मानना होगा, जनता से बड़ा कोई नही हैं, जनभागीदारी सर्वप्रथम हैं।इसलिए जनता की मांग पर उनका प्रतिनिधि आज गेट खोलने आया हैं।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इसको खुलवाने के लिए जिला प्रशासन ने कंपनी के अधिकारियों को लगातार पत्राचार किया था, यदि कंपनी नही मानती तो सरकार बड़े कार्यवाई कंपनी पर कर सकती थी लेकिन कई परिवारों की जीविका कंपनी के साथ जुड़ा हुआ है इसलिए हमने कड़े फैसले नही लिए लेकिन कंपनी की मनमानी न चले इसलिए आज खुद आम जनता के साथ आकर जुबिली पार्क का गेट खोला।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular