Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडहेमंत सरकार में अल्पसंख्यक समाज अपने को ठगा और बेबस महसूस कर...

हेमंत सरकार में अल्पसंख्यक समाज अपने को ठगा और बेबस महसूस कर रहा है:- अनवर हयात

हेमंत सरकार के जनविरोधी नीतियों और अल्पसंख्यक समाज के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा का एक शिष्टमंडल अपने 19 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल श्री रमेश बैस से मिलकर ज्ञापन सौंपा शिष्टमंडल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात, मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सोना खान, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मो कमाल खान मौ काजि़म कुरेशी,भाजपा के पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी तारिक इमरान, मोहम्मद शमीम रजा शामिल थे।

इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने राज्य सरकार के क्रियाकलापों पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर ना काम है और अल्पसंख्यकों के विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं जिसकी वजह से आज अल्पसंख्यक समाज अपने आप को बेबस और ठगा महसूस कर रहा है ।

उन्होंने माननीय राज्यपाल से आगरा करते हुए कहा कि हमारी हमारी मांगों पर विचार करते हुए अभिलंब कार्रवाई करने की कृपा करें
अपनी मांगों को लेकर गए भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के शिष्टमंडल को माननीय राज्यपाल महोदय ने को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular