बड़कागांव में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. रामनवमी पर विभिन्न दलों के द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी की अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी कर अखाड़े की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के हीं दिन प्रभु राम का धरती पर अवतरण हुआ था. आज भगवान श्री राम की जयंती है और आज नवरात्र का समापन भी हुआ है. प्रभु श्री राम और आदिशक्ति का आज अद्भुत संगम है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र वासियों के हर सुख दुख में हमेशा साथ हैं तथा संप्रदायिक सौहार्द की परिकल्पना का प्रण लेते हैं । उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि देश मे एक बार फिर से रामराज स्थापित हो, जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर सभी तरह के पर्व त्यौहार एक दूसरे के सहयोग से मनाएं ताकि देश में शांति व्यवस्था कायम हो सके ।
More Stories
स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा के इशारे पर उनके कार्यकर्ता अपनी राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद कर सेक रहे राजनीति रोटी : अम्बा प्रसाद
सड़क दुर्घटना में मृत युवक के शोकाकुल परिजनों से विधायक अंबा प्रसाद ने किया मुलाकात
गोंदलपुरा की जनता कंपनी के खिलाफ, जबरदस्ती ना करें अडानी लिमिटेड-अंबा प्रसाद