राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी निपु सिंह ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ाना है और विकास की ओर ले जाना है तो देश में विकास से अधिक भ्रष्टाचारी और बेईमान को खत्म करने की जरूरत है ।
श्री सिंह ने कहा कि देश को चारों तरफ से भ्रष्टाचार और बेईमान घेर चुके हैं किसको ईमानदार बोले किसको बेईमान बोले यह किसी भी व्यक्ति को बताना बहुत मुश्किल हो गया है इससे निकलना देश के लिए काफी मुश्किल है इसका एक ही उपाय है हर इंसान को यह ठान लेना होगा की अपना घर परिवार और खानदान से ही भ्रष्टाचारी और बेईमान को खत्म करें तभी जाकर देश में भ्रष्टाचारी और बेईमान खत्म होगा और कहां की देश को विकास की तरफ ले जाने के लिए सबसे पहले अपने आप को ईमानदार बनना होगा और सभी सरकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, वकील, डॉक्टर और नेता मंत्री को सबसे अधिक ईमानदार उन्हीं को बनना होगा तभी जाकर देश का चौमुखी विकास होगा और प्रगति की ओर देश जाएगा ।