Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeकोहरामराजनीतिसांसद गीता कोड़ा ने सदन में उठाई वनउपज से रोजगार सृजन का...

सांसद गीता कोड़ा ने सदन में उठाई वनउपज से रोजगार सृजन का मुद्दा

रांची – सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान सदन में प्रश्न उठाते हुए कहा कि मैं झारखण्ड से आती हूँ और झारखण्ड पूरी तरह से आदिवासी बहुल क्षेत्र है । विगत कई वर्षों से स्थानीय लोग लगातार पलायन कर रहे है । अभी हाल ही के दिनों में प०सिंहभूम जिले के कुछ आदिवासी बच्चियों के साथ तमिलनाडु में बहुत दर्दनाक घटना हुई क्योंकि वो लोग वहाँ काम करने गई थीं और उनके साथ मारपीट किया गया । क्योंकि हम सभी जानते है कि आदिवासी जो है वो पूरी तरह वन पर निर्भर रहते है । क्या सरकार के पास कोई ऐसा कोई प्रोग्राम है जिससे भविष्य में वनउपज के माध्यम से रोजगार का सृजन किया जा सके ।

सांसद गीता कोड़ा द्वारा उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए राज्य मंत्री , कौशल विकास और अधमिता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सभी लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया था स्थिति अभी सामान्य हुई है सरकार के पास ऐसी योजनाएं है वनउपज के माध्यम से रोजगार का सृजन प्रदान किया जा सके । आगे मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सांसद गीता कोड़ा से मंतव्य मांगा जिसके बाद सरकार द्वारा निश्चित रूप से कोई सकारात्मक कदम उठाया जाएगा ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular