Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयकेंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ,झारखण्ड के किसानों के...

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ,झारखण्ड के किसानों के लिए शुरू हो कृषि उड़ान योजना

सांसद संजय सेठ ने बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री सेठ ने उन्हें राँची एयरपोर्ट की समस्याओं से भी अवगत कराया और एक आग्रह पत्र सौंपा।

इस आग्रह पत्र में श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री को कहा है कि झारखण्ड धीरे-धीरे बहुत बड़ा सब्जी उत्पादक राज्य होता जा रहा है। किसान अपने कृषि उत्पादों को बड़े पैमाने पर निर्यात करते हैं। इसके अलावा भारत के कई राज्यों में और कई बड़े शहरों में राँची से सब्जी व फसलें भेजी जाती हैं। एयरपोर्ट के माध्यम से इसके ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकती है। इस दिशा में कार्य करने से किसानों को सहूलियत होगी। कम समय में उनकी फसलें गंतव्य स्थलों तक पहुंच सकेंगी और उनकी उपज का ससमय पूरा मूल्य उन्हें मिल सकेगा। इसके लिए विचार करते हुए किसानों प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

सांसद ने मंत्री को कहा कि राँची सहित पूरे झारखण्ड से बड़ी संख्या में नागरिक रोजगार के उद्देश्य से विदेशों में काम करते हैं। इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में झारखण्ड के विद्यार्थी भी विदेशों में पढ़ाई करते हैं। पर्यटन के उद्देश्य से भी यहाँ के नागरिक विदेश जाते हैं। इन्हें झारखण्ड आने के लिए किसी दूसरे एयरपोर्ट या ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है। यह बेहतर होता कि राँची से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की दिशा में पहल की जाती। यदि ऐसा होता है तो राँची एयरपोर्ट से राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी और यहाँ के नागरिकों को अपने गृह राज्य आने जाने में सहूलियत होगी।

वहीं राँची एयरपोर्ट पर रात्रि पार्किंग और बेस्ट डिपार्चर को बढ़ावा देने के लिए इपीएफ (जो वर्तमान में 20% है) पर राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर टैक्स में कमी की दिशा में पहल किए जाने की आवश्यकता है। एयरपोर्ट के सीएसआर पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट के द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों का सीधा लाभ आसपास के प्रभावित गांवों और ग्रामीणों को मिले। उनके लिए स्वरोजगार के अवसर तैयार हों। उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इस दिशा में पहल किए जाने की आवश्यकता है।

वहीं राँची से दरभंगा, पुणे, बनारस, भुवनेश्वर, भोपाल, श्रीनगर, उत्तरपूर्व के राज्यों के लिए सीधी विमान सेवा की आवश्यकता है ताकि कम समय में लोग इन शहरों की यात्रा सुगमता पूर्वक कर सकें।झारखण्ड की कलाकृतियों को संरक्षण देने व इसके प्रचार प्रसार के लिए सांसद ने मंत्री से कहा कि झारखण्ड की कलाकृतियों को संरक्षण व संवर्धन करने की दृष्टि से राँची एयरपोर्ट पर कार्य करने की दिशा में पहल किए जाने की आवश्यकता है। ताकि राँची एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले लोग झारखंड की कला-संस्कृति व यहाँ के उत्पादों से परिचित हो सकें और उसे राष्ट्रीय पहचान मिल सके। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि राँची व झारखण्ड के किसानों के मामले में केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि झारखण्ड से कृषि उड़ान योजना शुरू हो, इस दिशा में उनका प्रयास है। वहीं अन्य मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।

THE REAL KHABAR



RELATED ARTICLES

Most Popular