25.4 C
Jharkhand
Friday, June 20, 2025
spot_img
Homeझारखंडहाजियों की सेवा मेरा फर्ज और सौभाग्य है" – मंत्री इरफान अंसारी

हाजियों की सेवा मेरा फर्ज और सौभाग्य है” – मंत्री इरफान अंसारी

पूरे विश्व से लाखों की संख्या में जायरीन इस वर्ष हज की अदायगी के लिए सऊदी अरब पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में झारखंड के 640 आजमीन-ए-हज का पहला जत्था 26 मई को कोलकाता एयरपोर्ट से मदीना के लिए रवाना हो रहा है। यह अवसर झारखंड हज कमेटी एवं राज्य सरकार के समर्पण और सेवा भावना का सजीव प्रमाण बना।हर वर्ष की तरह इस बार भी झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी कोलकाता हज हाउस पहुंचे और हज पर जा रहे आजमीन से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया।

जैसे ही दोनों मंत्री हज हाउस पहुंचे, वहां मौजूद हाजियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।डॉ. इरफान अंसारी ने हाजियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग अल्लाह के घर मक्का शरीफ जा रहे हैं, यह एक बहुत बड़ा मुक़ाम है। हर किसी को यह नसीब नहीं होता। मेरी दुआ है कि अल्लाह की रहमत सब पर हो और सभी को हज की तौफीक दे।”

उन्होंने सभी हाजियों से देश की अमन, भाईचारा, झारखंड की तरक्की और सलामती के लिए दुआ करने की अपील की।डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि आदरणीय श्री राहुल गांधी जी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी तथा प्रभारी श्री के. राजू सर के निर्देशानुसार झारखंड सरकार पूरी तत्परता से हाजियों की सेवा में लगी है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि “हाजियों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें सही-सलामत रवाना करें और सही-सलामत वापस लाएं।

”दोनों मंत्री ने हाजियों को बैग, मेडिकल किट, पासपोर्ट एवं वीजा दस्तावेज सौंपे और जरूरी हिदायतें दीं। सभी हाजियों को विशेष रूप से बिरयानी के पैकेट भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि “पिछले तीन दिनों से कोलकाता में कैंप कर रहे हैं और व्यक्तिगत रूप से सारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।”डॉ. अंसारी ने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि “हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बंगाल सरकार ने हाजियों के लिए बेहतरीन इंतज़ाम किए हैं।” साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “केंद्र की उदासीनता के कारण हाजियों की संख्या प्रभावित हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हज जैसी धार्मिक यात्रा में भेदभाव नहीं होना चाहिए।

इस मौके पर हज कमेटी के चेयरमैन डॉ. इरफान अंसारी ने हाजियों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि “यह पवित्र सफर पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। हर स्तर पर समुचित व्यवस्था की गई है।”प्रवासी सेवकों, प्रशासनिक अधिकारियों और वालंटियर्स की टीम के प्रति आभार जताते हुए डॉ. अंसारी ने कहा कि “इन सभी की निःस्वार्थ सेवा और सहयोग के कारण यह कार्य संभव हो सका है। अल्लाह सब पर रहमत करे।”आख़िर में सभी हाजियों और अधिकारियों ने मिलकर देश, राज्य और इंसानियत की भलाई के लिए दुआ की।

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img