Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरछात्रों का बैंको में खाता खोलने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया...

छात्रों का बैंको में खाता खोलने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार उप-विकास आयुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के खाता खोलने के कार्यों के अलावा विभिन्न छात्रवृति से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान उप-विकास आयुक्त द्वारा छात्रवृति की समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर छात्रवृति योजना की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।

इसके अलावे बैठक के दौरान उप-विकास आयुक्त द्वारा जिले में छात्रवृति भुगतान हेतु डीबीटी के माध्यम से कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया कि जितने भी छात्रों का खाता आधार संख्या से नहीं जुड़ पाया है या जिन छात्रों का आधार नहीं बन पाया है, उन सभी छात्रों के सुविधा को देखते हुए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आधार कार्ड बनवाये एवं संशोधन कराने का कार्य करवाया जाय, ताकि बच्चों को छात्रवृति का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित की जा सके। बैठक के दौरान उप-विकास आयुक्त द्वारा 10 वर्ष या फिर उससे कम उम्र के छात्रों का बैंक खाता खोलने में आर रही समस्या के सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए रणनीती के तहत छात्रों के छात्रवृति का भुगतान कराया जाय। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नही किया जाएगा। जिस भी वजह से डीबीटी के माध्यम से छात्रवृति का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण नही होता है तो संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाई किया जाएगा।

इसके अलावा उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा द्वारा छात्रवृति के तहत विभिन्न बैंको को प्राप्त आवेदनों का समीक्षा करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेश दिया कि जो भी आवेदन आ रहे है सभी का निष्पादन प्राथमिक्ता के आधार पर करें किसी भी आवेदन को लंबित ना रखें। साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक के माध्यम से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रवृति से संबंधित सारे आवेदनों के निष्पादन में आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन कराया जाय ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सके।

बैठक में ऊपरोक्त के अलावे जिला कल्याण पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती बिना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular