Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeझारखंडPEFI विद्या दान योजना से लाभान्वित हो रहे जरूरतमंद विद्यार्थी

PEFI विद्या दान योजना से लाभान्वित हो रहे जरूरतमंद विद्यार्थी

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया जो खेल मंत्रालय, भारत सरकार का नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन है.इसके Pefi रांची झारखंड चैप्टर एवं आरंभ एक पहल प्रगति की ओर (एन.जी.ओ ) द्वारा pefi विद्या दान योजना के तहत सफलतापूर्वक जरूरतमंद तक सहयोग का हाथ बढ़ाकर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के विद्या धन योजना को सफल बना रही है ,राज्य के सक्रिय PEFI झारखंड राज्य (अध्यक्ष) सुश्री रेनू कुमारी एवं आरंभ के संस्थापक रेनू के द्वारा एवं आरंभ के सदस्यों द्द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है कार्य स्थल पर उपस्थित सुश्री उषा दयाल सुश्री प्रीति सुमन एवं कुमार गौरव जी के द्वारा इस कार्य को सफल किया गया जिससे समाज में परिवर्तन एवं सही मार्गदर्शन से बच्चों को सही राह पर चलने को प्रेरित किया जा रहा है .

PEFI विद्या दान योजना से लाभान्वित हो रहे जरूरतमंद विद्यार्थी

PEFI समय – समय पर और अन्य कई गतिविधियों द्वारा हर वर्ग के लोगों को जागरूक कर रही है

रांची जिला के सदस्यों लगातार कई वर्षों से इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है. PEFI के राष्ट्रीय सचिव पीयूष जैन एवं समन्वयक मनोज मिश्रा ने राज्य के इस कार्य को सराहा है और सबको धन्यवाद ज्ञापन किया है. खबर रांची झारखंड .. आरंभ की संस्थापक रेनू कुमारी द्वारा दी गई ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular