Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीनेहरू युवा केन्द्र राँची द्वारा अड़ोस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र राँची द्वारा अड़ोस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


रांची :- नेहरू युवा केन्द्र राँची युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामकुम प्रखण्ड हरदाग पंचायत भवन मे अड़ोस -पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र राँची नामकुम प्रखण्ड ऐन.वाई.भी समी हैदर ने किया अड़ोस पड़ोस कार्यक्रम मे मुख्यअथिति के रूप मे डॉ रणधीर कुमार सिंह, झारखण्ड समाज कल्याण संस्थान के शमसुल अंसारी, वार्ड मेंबर भीम सिंह बिझिया,शाहिद हुसैन अंसारी उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र राँची द्वारा अड़ोस -पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम मे सरकार के द्वारा चलाये गए योजनाएं के बारे मे युवाओ को जानकारी दी गए। इस कार्यक्रम मे शमसुल अंसारी जी ने पानी को कैसे बचाये और बरसात के पानी को कैसे दोबारा प्रयोग करें इसके बारे मे युवाओ को बतलाये। वार्ड मेंबर भीम सिंह बिझिया ने युवाओ को बतलाये की कोरोना से कैसे बचें और दूसरे को भी बचाये।
डॉ रणधीर कुमार सिंह जी ने युवाओ एवं युवतियो को दैनिक स्वछता एवं आस पास के स्वछता के बारे मे बताया की कैसे स्वच्छ रखे और कैसे स्वास्थ्य रहे और सोशल वर्कर शाहीद हुसैन अंसारी ने सरकार के द्वारा चलाये विभिन्न योजनाओ एवं कार्यक्रमों के बारे मे युवाओ को जानकारी दी इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रखण्ड NYV समी हैदर, मनबोध मुण्डा,विजय, अजय स्वांशी और क्लब के लोग थे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular