Wednesday, May 1, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयभारत में फिर 50 हजार से नीचे कोरोना के नए केस

भारत में फिर 50 हजार से नीचे कोरोना के नए केस

पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना वायरस के 46 हजार 148 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी घटकर 5 लाख 72 हजार 994 पर आ गया है, जो कि कुल मामलों का सिर्फ 1.89 फीसदी है। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही भारत ने टीकाकरण में भी रिकॉर्ड बना लिया है। कुल टीकाकरण के मामले में भारत ने अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान राहत की बात यह भी है कि देश में कोरोना से हर दिन हो रही मौतों का आंकड़ा भी 1 हजार से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 979 लोगों ने दम तोड़ा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के 58 हजार 578 मरीज ठीक हुए हैं। लगातार 46वें दिन से भारत में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा इसके नए मामलों से ज्यादा रहा है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular