झारखंड में कलाकारों के लिए एक नई उम्मीद झारखंड रांची में सबसे पहला प्रोडक्शन हाउस निर्माण किया गया।जिसमें कि बच्चों को डांस एक्टिंग मॉडलिंग सिंगिंग जैसे अनेक हुनर की ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह रांची झारखंड का पहला प्रॉडक्शन हाउस है जिसमें की नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा अनुपम खेर की टीचर बच्चों को एक्टिंग सिखाएंगे।डांस इंडिया डांस और डांस प्लस के कंटेस्टेंट बच्चों को डांस की ट्रेनिंग देंगे।मिस्टर और मिस इंडिया और मिस्टर इंडिया की तैयारी नेशनल कोरियोग्राफर के द्वारा किया जाएगा।सिंगिंग के टीचर्स इंडियन आइडल तक के लिए बच्चों को तयार करेंगे।
निशुल्क उन बच्चों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी जो आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर हैं।

इसकी शुभारंभ रांची नगर निगम के मेयर आशा लकड़ा,रांची जिला पार्षद के चेयरमैन निर्मला भगत, महुआ मांझी जी।
इस प्रोडक्शन की संरक्षक राजसभा सांसद श्रीमती महुआ मांझी है।
More Stories
G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट पहुंचे रांची,ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी पहुँचे रांची
जी-20, होली और शब ए बारात को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, एसएसपी ने जारी किए खास निर्देश
मेन रोड की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, उच्चस्तरीय जाँच हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू