The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

एनके एरिया संयुक्त मोर्चा ने सीबीए एक्ट में संशोधन विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की

एनके एरिया संयुक्त मोर्चा ने सीबीए एक्ट में संशोधन विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा खलारी- एनके एरिया संयुक्त मोर्चा ने डकरा गुरुद्वारा चौक में सीबीए एक्ट में संशोधन के विरोध में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

इस मौके पर मोर्चा के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया और कोयला उद्योग का अस्तित्व मिटाने के लिए कोल
सीबीए एक्ट बियरिंग एरियाज एक्युजिशन एंड डेवलपमेंट बिल लाने का मंसूबा पाल रखा है जो कोयला कर्मचारी, भू रैयतो एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कंपनी जुड़े लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि समय रहते विरोध नहीं किया जाता है तो आने वाले समय मे कोयला मजदूरों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

कार्यक्रम में शैलेश कुमार कृष्णा चौहान, ध्वजाराम धोबी, बहुरा मुंडा, अमृत भोक्ता,जंग बहादुर राम, अरबिंद कुमार, कन्हाई पासी आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण पूरे कोयला मजदूर आक्रोशित हैं।विरोध प्रदर्शन में रमेश कुमार, हरेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, अमन कुमार सिंह, हलीम खान, राजेंद्र चौहान, विजय उरांव, कुल्लू गंझू,उदय सिंह, इरफान खान, दिनेश भर, राजाराम, राम आशीष चौहान, मनोज चौहान, रोहित गंझू, मनोज राम आदि लोग मौजूद रहे।

THE REAL KHABAR