रिपोर्ट- संजय गुप्ता
डकरा खलारी- एनके एरिया संयुक्त मोर्चा ने डकरा गुरुद्वारा चौक में सीबीए एक्ट में संशोधन के विरोध में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
इस मौके पर मोर्चा के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया और कोयला उद्योग का अस्तित्व मिटाने के लिए कोल
सीबीए एक्ट बियरिंग एरियाज एक्युजिशन एंड डेवलपमेंट बिल लाने का मंसूबा पाल रखा है जो कोयला कर्मचारी, भू रैयतो एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कंपनी जुड़े लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि समय रहते विरोध नहीं किया जाता है तो आने वाले समय मे कोयला मजदूरों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में शैलेश कुमार कृष्णा चौहान, ध्वजाराम धोबी, बहुरा मुंडा, अमृत भोक्ता,जंग बहादुर राम, अरबिंद कुमार, कन्हाई पासी आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण पूरे कोयला मजदूर आक्रोशित हैं।विरोध प्रदर्शन में रमेश कुमार, हरेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, अमन कुमार सिंह, हलीम खान, राजेंद्र चौहान, विजय उरांव, कुल्लू गंझू,उदय सिंह, इरफान खान, दिनेश भर, राजाराम, राम आशीष चौहान, मनोज चौहान, रोहित गंझू, मनोज राम आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट पहुंचे रांची,ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी पहुँचे रांची
जी-20, होली और शब ए बारात को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, एसएसपी ने जारी किए खास निर्देश
मेन रोड की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, उच्चस्तरीय जाँच हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू