कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन और उसके गुर्गे पुलिस के पीछा करने के दौरान चकमा देकर फरार। रंगदारी के लिए जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई थार (JH01-FF-1471) को हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित एक पेटोल पम्प के पास छोड़कर भागे। चौपारण पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया, पिठोरिया थाना लाने की तैयारी।
कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन, शाहिद उर्फ छोटू व गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में पिठोरिया पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी। पुलिस ने 20 दिसंबर को कुख्यातों के घर चस्पा किया था इश्तेहार।