Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीकोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए अब गैर सरकारी संगठन और...

कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए अब गैर सरकारी संगठन और व्यापक स्तर पर कार्य करेंगे

विभिन्न एनजीओ द्वारा कोविड-19 से बचाव और कल्याणकारी गतिविधियों को लेकर आज दिनांक 12 अगस्त 2021 को उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। विकास भवन स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में महामारी से बचाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों पर गैर सरकारी संगठनों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान भारतीय लोक कल्याण संस्थान को मदर एनजीओ के रूप में नामित किया गया। भारतीय लोक कल्याण संस्थान के साथ जिला में दूसरे एनजीओ भी कार्य करेंगे। मुख्य रूप से सभी एनजीओ कोविड-19 अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे।

जिला एवं प्रखंड स्तर पर जिला सहायता केंद्र एवं प्रखंड सहायता केंद्र स्थापित एवं संचालित करने में भी इन एनजीओ द्वारा सहयोग किया जाएगा। ग्राम स्तर पर होम आइसोलेशन के बारे में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता और आइसोलेशन सेंटर की अनुपलब्धता पर वहां आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने और संचालित करने में भी इन एनजीओ द्वारा सहयोग किया जाएगा।

प्रवासी मजदूर, कोरोना से प्रभावित परिवार, सिंगल पैरेंट चिल्ड्रन, अनाथ बच्चों, विधवाओं, निशक्त आदि को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ पहुंचाने में भी यह एनजीओ कार्य करेंगे। उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि ऐसे बच्चे जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular