Tuesday, April 16, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीराँची विश्वविध्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार से मिला एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल

राँची विश्वविध्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार से मिला एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल

एनएसयूआइ के जि़ला अध्यक्ष कुमार विक्की ने बताया की की एस.एस मेमोरियल कॉलेज मे बीकॉम सेमेस्टेर 3, सत्र 2017-20, BA सत्र 2018-21, सेमेस्टेर 3 के कुछ छात्र – छात्राओं का ऑनलाइन फॉर्म भरने मे आसुविधा हुई जिसके कारण ये लोग ऑनलाइन परिक्षा फॉर्म नहीं भर पाए ॥
ये सभी लोग सेमेस्टेर 3 मे प्रमोट नही हुए और अब सेम्स्टेर 4 का भी फॉर्म भरने नही दिया जा रहा है ॥ कोविड और छात्राओं का भविष्य को देखते हुए छूटे हुए छात्र छात्राओं को कॉलेज परिसर में ऑफलाइन फॉर्म भरने की अनुमति दे दी जाए ताकि समय पर सत्र पूर्ण हो जाए ॥

WhatsApp Image 2021 06 07 at 3.10.41 PM 1

छात्र नेताओं की बातों को सुनने के बाद कुलपति ने तत्काल कॉलेज प्रशासन को आदेश किया की छूटे हुए सभी छात्र छात्राएं का फॉर्म भरा जाए एवं एवं छात्र हित में उच्चित कार्य किया जाए॥

एनएसयूआइ के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक शारिक अहमद, जिलाध्यक्ष कुमार विक्की, जि़ला उपाध्यक्ष मो.अमन अहमद, जि़ला सचिव अमित सिंह एवं अन्य उपस्थित थें।]

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular