Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीएन.एस.यू.आई ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का किया घेराव

एन.एस.यू.आई ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का किया घेराव

कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में इंजिनीरिंग के विद्यार्थियों के विभिन्न मामलों को लेकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का घेराव किया गया । विदित हो कि मांगे इस प्रकार है।

1-बी टेक सेशन 2018- 20, एवं 2019-23 के बैकलॉग विद्यार्थियों का सेमेस्टर 1 और 2 कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाए।

2-डिप्लोमा बैकलॉग 2nd और 4th सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाए या असाइनमेंट बेस्ड परीक्षा ली जाए।
3- 5th सेमेस्टर की परीक्षा की डेट अविलंब दी जाए।
4- लिए गए सभी परीक्षा का परिणाम 1 महीने के अंदर घोषित किया जाए।
5- बैकलॉग के जितने भी विद्यार्थी है जिनका 1 विषय मे 5 नंबर तक के लिए फेल है उन सभी को ग्रेस मार्क्स दे कर पास किया जाए।

सभी बातों को सुनने के बाद कुलपति जी कहा कि सभी मांगो को परीक्षा बोर्ड में रखा जाएगा एव ग्रेस मार्क्स वाले मामले में सभी विद्यार्थी एक आवेदन दे कर जमा कर इसे तुरंत लागू किया जाएगा।मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि एन.एस.यू.आई हमेसा छात्रों के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ती आयी है अगर जल्द सभी मामलों पर निर्णय नही लिया गया तो तालाबंदी की जायेगी।

मौके पर इंदरजीत, आकाश बाबा, आकाश रजवार, अमन, विपुल, ऋषभ, अनिकेत, अमित एवम विभिन्न जिलों से आये हुए विद्यार्थी मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular