Saturday, March 23, 2024
spot_img
Homeझारखंडधनबादएनएसयूआई ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान का पोस्टर धनबाद एव बोकारो...

एनएसयूआई ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान का पोस्टर धनबाद एव बोकारो में लॉन्च किया

कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के द्वारा धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में छात्र नेता राजीव पांडेय एव अरुण दास के नेतृत्व में शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान का पोस्टर लॉंच किया गया। एव बोकारो में सिटी कॉलेज में युवा नेता सुमित राठौड़ जी के नेतृत्व में लॉंच किया गया।
एनएसयूआई के अनुसार नयी शिक्षा नीति केंद्रीकरण व शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देती है। साथ ही यह शिक्षा विरोधी नीति तब लायी गयी जब पूरे देश में कोविड कहर का दौर था। उद्देश्य साफ है मोदी सरकार शिक्षा को भी सिर्फ अमीरों के लिए एक सुविधा जैसा बनाना चाहती है। गरीब बच्चों के भविष्य के साथ यह सीधा खिलवाड़ है।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह का कहना है कि बीजेपी सरकार निजीकरण नौकरियां, आरक्षण व भविष्य सब बर्बाद कर देगा ।
सरकारी संस्थानों के निजीकरण से देश के युवाओं के लिए स्थायी रोजगार के अवसर खत्म हो जाएंगे। अब तो नयी शिक्षा नीति भी निजीकरण को बढ़ावा दे रही या है तो गरीब जाए तो जाए कहाँ।

साथ ही एस.एस.सी, नीट, जेईई. जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में घोटाले सामने आना व युवाओं को वर्षों तक नौकरी नहीं देना यह साफ बताता है कि मोदी सरकार छात्र विरोधी है।
एनएसयूआई के अरुण दास एव राजीव पांडेय का कहना है कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई हैं तब से छात्रों की फैलोशिप एवं स्कॉलरशिप रोकी जा रहीं हैं, प्रवेश परीक्षाओं में घोटाले हो रहें हैं तथा परीक्षाओं के परिणाम देरी से आ रहे हैं। जिसके कारण छात्रों के 2 से 3 साल बर्बाद हो जाते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना काल के नुकसान के बाद छात्र अब तक नुकसान से नहीं उबर पाए है और एन.एस.यू.आई के इस आंदोलन ने छात्रों की मांगों को आवाज दी है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह, आरुषि वंदना, अरुण दास, सुमित राठौड़, दिलीप,राजीव पांडेय, विक्की सिंह, पिंटू सिंह,
के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular