Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीहिडिंग में डकरा सोनाडूबी नदी में ओबी का बड़ा हिस्सा गिरकर समाया

हिडिंग में डकरा सोनाडूबी नदी में ओबी का बड़ा हिस्सा गिरकर समाया

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा खलारी। दामोदर नदी की सहायक नदी सोनाडुबी का अस्तित्व दिनों दिन समाप्त होते जा रही है। मंगलवार को हुई बारिश से डकरा बिजली घर के समीप नदी किनारे ओबी का बड़ा हिस्सा नदी गिर गया। जिससे मिट्टी पत्थर नदी में समाहित होकर नदी की गहराई को भर दिया है। साथ ही पानी की धारा बदलाव से उक्त स्थल पर बने पुल के किनारे की मिट्टी धंस गयी है।

उधर सोनाडुबी नदी किनारे बसे गांव के इस्माईल अंसारी बताते है कि सीसीएल ने दशकों पूर्व डकरा केडीएच कोयला खदान विस्तार करने के दौरान कई बार नदी से छेड़छाड़ कर धारा बदल दी। साथ खदान से निकाले ओबी के नदी किनारे डंप कर दिया गया। जो बरसात के दिनों में बहकर नदी की समाहित होती जा रही है। जिसके कारण भारी बारिश होने पर नदी का पानी बस्ती में घुस जाता है। और लोगों को जान माल की नुकसान उठानी पड़ती है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular